Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Dec 2020 1:46 pm IST


राष्ट्रीय धरोहर में शुमार होगा रुद्रप्रयाग का तुंगनाथ मंदिर


देहरादून। पंच केदारों में शामिल भगवान तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की तैयारी चल रही है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसका प्रस्ताव केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को भेजा है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से मंदिर से जुड़े राजस्व अभिलेखों की  जानकारी मांगी गई है। 

तुंगनाथ मंदिर रुद्रप्रयाग जिले में 3460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। देश-विदेश से श्रीकेदारनाथ धाम और श्रीबद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु तुंगनाथ धाम भी आते हैं।
करीब एक हजार साल पुराने मंदिर को अब राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की तैयारी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के देहरादून मंडल के प्रभारी व वरिष्ठ पुरातत्वविद डॉ. आरके पटेल ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय की अनुमति मिलने के साथ ही भगवान तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया जाएगा।