Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Oct 2022 5:56 pm IST


चंबा हाईवे डेढ़ माह बाद भी बड़े माल वाहक वाहनों के लिये बंद


टिहरी : ऋषिकेश-चंबा हाईवे नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप डेढ़ माह पूर्व भारी बारसात से क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बड़े माल वाहक वाहनों की अवाजाही पर रोक लगा दी थी। लेकिन डेढ़ माह बाद भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाईवे की मरम्मत नहीं हो पाने से जिला उद्योग व्यापार मंडल ने रोष जताते हुए प्रशासन से जल्द सड़क को दुरस्त करने की मांग की है।उद्योग व्यापार मंडल टिहरी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी ने बताया कि बीते सितंबर माह में भारी बारिश से नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप ऋषिकेश-चंबा हाईवे का नीचे से पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद प्रशासन ने बड़े माल वाहक वाहनों की अवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया था। डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी हाईवे की मरम्मत नहीं हो पाई है, जिसका सीधा असर टिहरी जिले के व्यापारी वर्ग पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी सुस्त गति से कार्य कर रही है। बताया आगे भी इसी गति से कार्य चलता रहा तो अगले दो माह तक सड़क खुलने की कोई संभावना नहीं है।