Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 12:16 pm IST


बच्चों ने घरों की देहरी को फूलों से सजाया


रुद्रप्रयाग-चैत्र माह की संक्रांति के पावन दिन से शुरू पारंपरिक फूलदेई महोत्सव भी शुरू हो गया है। सूर्योदय से पहले छोटे बच्चों ने गांवों से लेकर कस्बों व नगरीय क्षेत्रों में घरों में जाकर देहरियों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया। साथ ही घोघा माता के गीत गाते हुए घरों से चावल, गुड भी मांगा। रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चंद्रापुरी, भीरी, कुंड, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, सीतापुर, गौरीकुंड, सोनप्रयाग, चोपता, सतेराखाल, नगरासू, रतूड़ा, खांकरा, घोलतीर सहित सभी गांवों में बच्चों ने फूलदेई महोत्सव मनाया। इस मौके पर कई गांवों में बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ घोघा की डोली भी निकाली गई, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।