Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 2:58 pm IST


पंपिंग पेयजल योजना खराब होने से 78 गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप


पौड़ी-पंपिंग पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से विकास खंड खिर्सू के 78 गांवों में लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। पेयजल निगम ने इस समस्या के लिए एनएच पीडब्लूडी निर्माण खंड श्रीनगर को जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार शाम क्षेत्र में तेज बारिश होने से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरासू के पास एक कलवर्ट चौक हो गया था। इससे बारिश का पानी कलवर्ट के ऊपर से गुजरने से वह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान कलवर्ट का एक हिस्सा टूटकर ढिकालगांव पंपिंग पेयजल योजना के पाइप पर गिर गया। इससे पाइप लाइन फट गई। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता आरसी मिश्रा ने बताया कि पंप से फिल्टर प्लांट तक पेयजल योजना की लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिस कारण वहां पर दलदल बना हुआ है। इस संबंध में एनएच को पत्र भेजा गया है। दलदल सूखने के बाद लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।