Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Feb 2022 8:00 am IST


रूसी सेना को रोकने के लिए सड़कों पर उतरे यूक्रेनी लोग


जब देश पर संकट हो तो हर नागरिक का कर्तव्य राष्ट्ररक्षा हो जाता है। यूक्रेन के लोग भी इसकी मिसाल पेश कर रहे हैं। सशक्त रूसी सेना के खिलाफ देश के सेलेब्रिटी से लेकर आमजन तक ने हथियार थाम लिए हैं। संस्थाएं और कंपनियां अपने तरीके से देश की रक्षा में योगदान कर रही हैं। 80 साल के बुजुर्ग से लेकर नवविवाहित जोड़े तक पलायन की जगह संघर्ष को चुन रहे हैं।

ब्यूटी क्वीन के हाथ में एसाल्ट राइफल 

पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन एनास्तिासिया लीना के देश की रक्षा के लिए बंदूक थामकर यूक्रेनी सेना में शामिल होने की खबर सामने आई है। लीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह हाथ में एसाल्ट राइफल लिए दिख रही हैं। पोस्ट में लीना ने लिखा है कि उन्होंने देश की रक्षा के लिए उठ रही आवाजों के कारण यह फैसला किया है। शनिवार को की गई एक अन्य पोस्ट में लीना ने लिखा है कि जो भी कब्जे के लिए यूक्रेन की सीमा पार करेगा, मारा जाएगा। लीना ने 2015 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में यूक्रेन का प्रतिनिधित्व किया था।