प्रदेश में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही है। सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी आज स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज दी गई है। साथ ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों को कोरोना वायरस की पहली डोज लगाई जा रही है।
खटीमा उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा में स्थापित कोरोना वैक्सीननेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने आए एसएसबी के जवानों का उत्साह वर्धन भी किया। एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है। खटीमा में भी स्वास्थ्य कर्मियों को आज कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई है।