Read in App

Surinder Singh
• Mon, 10 May 2021 7:39 pm IST


कोरोना में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, प्रदेश में आज 168 मौतें, 5541 संक्रमित


प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। सोमवार को प्रदेश में 168 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी और कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 5541 है। प्रदेश में आज से कोविड कर्फ्यू जारी है। वहीँ अगर राजधानी देहरादून की बात करें तो आज देहरादून में 1857 केस आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 74480 हो गयी है।