Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 25 Sep 2022 2:00 pm IST


अंकिता के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे जिले के मंत्री-विधायक, नाराज लोगों ने बदरीनाथ NH किया जाम


अंकिता भंडारी मर्डर केस के बाद लोगों में भारी उबाल है. अंकिता की बॉडी को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखा गया है. जहां पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा है. आक्रोशित लोगों ने मोर्चरी का घेराव किया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. गुस्साए लोगों ने बदरीनाथ हाईवे जाम कर दिया. वहीं, पौड़ी जिले के 6 विधायक अभी तक परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे हैं. इतना ही नहीं गढ़वाल सांसद तीरथ रावत ने भी दूरी बनाई है, लेकिन बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी जरूर मिलने पहुंचे हैं। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लोगों में भारी रोष है.अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी. अंकिता पौड़ी जिले की रहने वाली थी, लेकिन पौड़ी जिले सांसद, मंत्री और विधायक अभी तक परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे हैं.