Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 11:00 am IST

नेशनल

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज का गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत, आज राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात...


ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के दूसरे दिन आज वो राष्ट्रपति भवन पहुंचे। 

राष्ट्रपति भवन में ऑस्ट्रेलियाई पीएम तो गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अल्बानीज ने भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया है। ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे दोस्त और पार्टनर भी हैं। हम रोज अपने संबंध को और मजबूत कर रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज वो अल्बानीज विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। 

बता दें कि, अल्बानीज के साथ दो मंत्री और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। एंथनी अल्बानीज बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद पहुंचे थे।, और गुरुवार को मुंबई में भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे।