Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Apr 2022 2:30 pm IST

नेशनल

सीमा में घुसकर यूक्रेन ने किया कमला , रूस का दावा


यूक्रेन से सटे रूस के बेलगोरोड में एक ऑयल डिपो में लगी भयंकर आग लग गई. रूस ने दावा किया कि ये यूक्रेन के हमले में लगी थी. बेलगोरोड के गवर्नर ने दावा किया कि यूक्रेन के अटैक हेलीकॉप्टर ने इस फ्यूल डिपो को निशाना बनाया है. अगर गवर्नर का दावा सही है, तो रूस की सीमा में घुसकर यूक्रेन का ये पहला हमला माना जा सकता है. अभी तक रूस की सेना ही यूक्रेन की सीमा में घुसकर अपने स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन यानी हमले कर रही थी.‌