टनकपुर। छीनीगोठ गांव में देवभूमि रामलीला समिति की ओर से रामलीला मंचन जारी है। मंचन के सातवें दिन दशरथ मरण से लेकर भरत मिलाप तक की लीला का मंचन किया गया। देवभूमि रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने बताया कि रामलीला के सातवें दिन दशरथ मरण से लेकर भरत-मिलाप तक की लीला का मंचन हुआ। बताया कि भरत प्रभु राम के पास पहुंचकर उन्हें वापस ले जाने के लिए प्रयास करने लगे। प्रभु राम भरत को समझाते हुए कहते हैं कि ‘भरत वीर पलटी जाओ घर को लवटि जाओ घर को लवटि जाओ। इसे देखकर दर्शकों की आंखों से आंसू छलक उठे। इस दौरान अभिनय करने वाले कलाकारों की दर्शकों ने सराहना की। यहां राम के पात्र में आदित्य तिवारी, लक्ष्मण वैभव कांडपाल, सीता नमन बगौली, भरत दीपांशु सामंत रहे। यहां प्रधान पूजा जोशी, मुकेश जोशी, गोविंद चौड़ाकोटी, हरीश जोशी, जगदीश परगाई, नारायण दत्त चिलकोटी, श्याम दत्त पांडेय, मोहन जोशी, सुनील नरियाल, किशोर बगोली, मोहन जोशी आदि ने सहयोग दिया।