Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 3:53 pm IST


Technology: दिसंबर में लॉन्च होगा OnePlus 12, यहां जानें खूबियां और संभावित कीमत


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले स्मार्टफोन Oneplus 12 को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी दिसंबर में चीन में लॉन्च करेगी। इसके बाद ये भारतीय बाजारों में दस्तक देगा। एक फेमस टिपस्टर योगेश बरार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Oneplus 12 से संबंधित  डिटेल्स शेयर की हैं। आइये जानते हैं क्या होगी फोन की खूबियां और कीमत।

 मिल सकते हैं ये स्पेक्स 

टिपस्टर योगेश बरार द्वारा ट्वीटर पर शेयर डिटेल के मुताबिक Oneplus 12 में 6.7 इंच QHD OLED पैनल मिलेगा जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप की सुविधा मिलेगी, जिसमें 50MP का मेन सोनी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया होगा। इसके साथ ही फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलने की संभावना है। हालांकि oneplus 11 में कंपनी स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है और ये फोन 50+48+32MP के ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। Oneplus 12 में कम्पनी द्वारा Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (SM8650 चिपसेट का सपोर्ट देने की संभावना जताई जा रही है।

फोन की कीमत

गौरतलब है कि oneplus 11 को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया था और इसकी शुरुआती कीमत 56,999 रुपये तय की गई थी। वहीं Oneplus 12 में प्रोसेसर और कैमरा के मामले में अपडेट देखने को मिल रहा है। ऐसे में फोन की कीमत 60,000 से ऊपर हो सकती है। oneplus 12 को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट, वनप्लस के आधिकारिक स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकेंगे।