Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Sep 2021 3:27 pm IST


सरकार की हठधर्मिता से समस्याएं नहीं हो रही हल


उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने 18 सूत्री मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से समस्याओं के निराकरण को लेकर कर्मी आंदोलित हैं, लेकिन सरकार की हटधर्मिता के कारण मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है। कहा कि यदि सरकार ने न्यायोचित मांगों का हल नहीं किया, तो बेमियादी आंदोलन शुरू किया जाएगा। सोमवार को समन्वय समिति के मुख्य संयोजक बद्री प्रसाद सकलानी, प्रताप सिंह चौहान, त्रिलोक नेगी, चंद्रवीर नेगी के नेतृत्व में कर्मियों ने डीएम कार्यालय परिसर में धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति, गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने, पदोन्नति में शिथिलीकरण, पुरानी पेंशन बहाल करने, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को वाहन भत्ता देने सहित 18 सूत्री मांगों पर कार्रवाई की मांग की।