Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 4:30 pm IST


तंबाकू उत्पादों की खुलेआम बिक्री पर लगे रोक


नई टिहरी। युवाओं में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पहल पर व्यापार मंडल नई टिहरी और बौराड़ी के सहयोग से तंबाकू निषेध कार्यशाला आयोजित की गई। डॉ. रीना सिंह ने बताया कि सरकार तंबाकू उत्पादों को लाइसेंस की परिधि में लाने का प्रयास कर रही है।व्यापार मंडल के जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल ने कहा कि सबसे पहले हमें अपने परिवार से नशे के सेवन को रोकना होगा। तभी प्रशासन इसे रोकने में सफल हो पाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल ने स्कूलों की 100 मीटर की परिधि के अंदर तंबाकू और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाने की मांग की। इस मौके पर मधु डोभाल, मनोज चमोली, शक्ति प्रसाद चमोली, विनोद नौटियाल, शीशपाल, भवान सिंह कठैत, किशोरी लाल चमोली, आनंद तोपवाल, राकेश आदि मौजूद थे।