Read in App


• Wed, 20 Dec 2023 4:04 pm IST


दिसंबर से मार्च तक महिलाओं के लिए लगेंगे 16 स्वास्थ्य शिविर


ऊखीमठ। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर प्यारे फाउंडेशन और गेल (इंडिया) लिमिटेड मिलकर काम कर रहे हैं। दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक अलग-अलग क्षेत्रों में 16 स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस दौरान 600 महिलाओं के खून की जांच का लक्ष्य रखा गया है।प्यारे फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ. अंजलि थपलियाल कौल ने बताया कि खून की जांच से बीमारियों का पता लग सकेगा और इलाज में आसानी होगी। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिलाओं को विशेेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देंगे। महिलाओं को मल्टीविटामिन और अन्य दवाइयों के साथ 4800 सैनेटरी पैड भी वितरित किए जाएंगे। प्यारे फाउंडेशन का एकमात्र उद्देश्य महिलाओं का बेहतर स्वास्थ्य है।