मूनाकोट (पिथौरागढ़)। सौनपट्टी क्षेत्र के अंतर्गत सिलोनी से क्वीगांव और क्वीतड़ से जमतड़ी मोटर मार्गों का डामरीकरण नहीं किए जाने से खिन्न ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जल्द रोड की स्वीकृति न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। क्वीतड़ गांव में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि खस्ताहाल सड़कों पर आवागमन से लोगों को दिक्कत हो रही हैं। कई बार मांग करने के बाद भी डामरीकरण नहीं कराया जा रहा है। वहां क्वीगांव, हल्दू सहित कई गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।