Read in App


• Sat, 13 Feb 2021 3:34 pm IST


कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्रों का प्रदर्शन


फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि लंबे समय से बीएड कॉलेज का निर्माण पूरा करवाने, एमए में हिंदी, समाजशास्त्र की कक्षाएं शुरू करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को छात्रों ने महाविद्यालय से लंबगांव बाजार तक रैली निकाली। कहा कि लंबे समय से बीएड कॉलेज का निर्माण अधर में लटका हुआ है, जिसके चलते छात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में एमए में हिंदी, समाजशास्त्र के विषय शुरू करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। उन्होंने बीएड कॉलेज का निर्माण, एमए के नए विषयों की स्वीकृति और कैंटीन की सुविधा जल्द न मिलने पर लंबगांव बाजार में बेमियादी धरना शुरू करने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों में छात्र नेता रोशन रांगड, अंकित रावत, जयवीर, राहुल गैरोला, प्रवेश रांगड, आकाश कंडियाल आदि शामिल थे।