बागेश्वर-वयस्कों के टीकाकरण की सुस्त रफ्तार पर कांग्रेसियों ने नाराजगी जताते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने सीएमओ के माध्यम से सीएम केा ज्ञापन भेजकर 18 से 44 उम्र के लोगों का टीकाकरण तेजी से करवाने और 18 से कम उम्र वालों का टीकाकरण शुरू करवाने की मांग की। सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बालकृष्ण ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं। टीकाकरण का काम संतोषजनक नहीं हो रहा है। वयस्कों के टीकाकरण की शुरूआत होने के कुछ दिनों बाद ही टीके लगना बंद हो गए। बुजुर्गों का भी शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो पाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों को अब भी टीकाकरण का इंतजार है। कोरोना संक्रमण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक फैला है, लेकिन वहां टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे। उन्होंने कहा कि अगर जल्द 18 से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी। वहां बहादुर बिष्ट, महेश पंत, गोविंद राम, अर्जुन देव, नीरज कांडपाल, गौरव पाठक आदि मौजूद रहे।