Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 1:04 pm IST


कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नेगी ने गैरसैंण क्षेत्र गांवों में जनसंपर्क किया


कांग्रेस प्रदेश सचिव और विधानसभा प्रत्याशी मुकेश नेगी ने गैरसैंण क्षेत्र के मठकोट सहित आसपास के गांवों में जनसंपर्क किया। नेगी ने लोगों से संपर्क के दौरान कहा कि प्रदेश और देश में महंगाई चरम पर है। सिलेंडर एक हजार पार, खाने का तेल दो सौ प्रति लीटर पहुंच गया है। ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। नेगी ने बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार भी जुमलेबाजी साबित हुआ। नेगी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने पांच साल में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कुछ नहीं किए। इस दौरान संजय रावत सहित कांग्रेस के गैरसैंण ब्लाक कार्यकारिणी और जिले के पदाधिकारी शामिल थे।