ऊखीमठ नगर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा है। कहा कि नगर में आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिससे लोगों में डर बना हुआ है।महिला मंगल दल अध्यक्ष आरती देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने एसडीएम जितेंद्र वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही चेतावनी दी कि बंदरों के आतंक से निजात नहीं दिलाने पर वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।