सल्ट उपचुनाव में यूकेडी प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। सल्ट उप चुनाव में 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जब प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई तो जांच के दौरान उक्रांद प्रत्याशी मोहन उपाध्याय के नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया। उनके नामांकन पत्र के निरस्त होने का कारण है कि उनका नाम उत्तराखण्ड में किसी जनपद में मतदाता के रूप में नाम दर्ज नही है। आपको बता दें नामांकन के दौरान उस राज्य के मतदाता के रूप में पंजीकृत होना जरूरी होता है। यूकेडी प्रत्याशी मोहन उपाध्याय ने 30 मार्च को नामांकन कराया था। आपको बता दें कि मोहन उपाध्याय मूल रूप से सल्ट क्षेत्र के हैं, लेकिन अब वह दिल्ली में रहते हैं।उपाध्यक्ष सल्ट से वह उपचुनाव लड़ने आये थे। यूकेडी जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि उनके प्रत्याशी का दिल्ली के वोटर लिस्ट में नाम था, जिसे उन्होंने 24 मार्च को ऑनलाइन कटवा दिया था, लेकिन नाम कटवाकर दूसरी जगह जोड़ने की प्रक्रिया में एक हफ्ते से अधिक का समय लगता है, जिस कारण उनका नामांकन आज रद्द कर दिया गया। अब सल्ट के इस चुनावी अखाड़े में केवल 7 प्रत्याशी ही अपनी किस्मत आजमाएंगे। जिसमें बीजेपी के महेश जीना व कांग्रेस की गंगा पांचूली सशक्त दावेदार मानी जा रही हैं।