पौड़ी: जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि वनाग्नि को रोकथाम हेतु हर नागरीक को आगे आना चाहिए, जिससे पर्यावरण के साथ ही पेड़-पौधे सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने वन विभाग को फायर सीजन को लेकर अभी से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिले के विभिन्न स्कूलों में वनाग्नि रोकथाम के लिए पेंटिग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाए। कहा कि वनाग्नि से कर्मियों की सुरक्षा हेतु फायर ग्लव्स, टॉर्च, टुल्लू पंप, फायर बूट सहित अन्य सामग्री कर्मियों को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह में मॉक ड्रिल का आयोजन करवाने, वनाग्नि रोकथाम के लिए विभागीय कर्मचारियों को अपील संदेश जारी करने को कहा।