Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Sep 2021 6:02 pm IST

जन-समस्या

पिथौरागढ़ में एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया


उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नियुक्ति और एमबीबीएस कोर्स में शुल्क वृद्धि से नाराज एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री पर यूओयू में अपने चहेतों को नियुक्ति देने का आरोप लगाया। कहा ऐसा कर उन्होंने अन्य बेरोजगारों के हितों की अनदेखी की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शनिवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ कल्पासी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एलएसएम महाविद्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाया। कल्पासी ने कहा यूओयू में 56 पदों पर उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने चहेतों को नियुक्ति दी है। इसके अलावा एमबीबीएस कोर्स का शुल्क 50 हजार से बढ़ाकर 4लाख 25 हजार कर दिया है। कहा शुल्क वृद्धि से मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र-छात्राएं एमबीबीएस की डिग्री लेने से वंचित हो जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष दीपक सौन व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र भंडारी ने कहा विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की अनिश्चितता के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। कहा स्नातक की डिग्री न होने से छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं। कहा उच्च शिक्षा मंत्री को छात्र-छात्राओं के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है।