टनकपुर: तहसील परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी है। सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कार्यकत्रियों ने एक बार फिर अपना आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकत्रियां धनतेरस के दिन भी अपने सभी कामों को छोड़कर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त करती दिखीं।कार्यकत्रियों ने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी हर तरह से उपेक्षा ही की है। इसके चलते वे तब तक बीएलओ के निर्वाचन संबंधित कार्यों को भी नहीं करेंगी जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता।