चमोली-कोरोना संक्रमण के दौरान फील्ड में जान जोखिम में रखकर काम करने वाले पत्रकारों को हंस फाउंडेशन की ओर से कोविड सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई। पत्रकार जितेंद्र पंवार, लक्ष्मण राणा और लक्ष्मी प्रसाद कुमेड़ी ने बताया कि फाउंडेशन ने चमोली प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकारों को कोरोना वॉरियर मानते हुए मास्क, सेनेटाइजर, स्ट्रीमर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर उपलब्ध कराया है। कर्णप्रयाग प्रेस क्लब ने माता मंगला और हंस फाउंडेशन का आभार प्रकट किया है।