हरिद्वार/रुड़की: हरिद्वार के पथरी रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. हरिद्वार के पथरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे स्टेशन की दीवार से एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मामला की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और पंचनाम भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज कुमार के मुताबिक मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त पिंटू सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बाबू पूर्वा टीपी नगर कानपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चला पाएगा. उसी के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.