Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Mar 2022 8:00 am IST


खाने योग्य नहीं है पाकिस्तान का गेहूं, भारत की गुणवत्ता उत्तम


तालिबान के एक अधिकारी ने खराब गुणवत्ता वाला गेहूं दान करने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की, जबकि भारत से भेजे गए गेहूं की गुणवत्ता को सराहा। मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आने के बाद इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस बीच पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए गेहूं पर टिप्पणी करने वाले तालिबान अधिकारी को पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

अफगानी पत्रकार अब्दुलहक उमरी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, 'पाकिस्तान ने जो गेहूं दान दिया है, वह खाने योग्य नहीं है।' वीडियो में तालिबान अधिकारी पाकिस्तान की तरफ से खराब गुणवत्ता वाला गेहूं भेजे जाने की शिकायत करते दिखते हैं।