Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 11:01 am IST


उत्तरकाशी की दसवीं की छात्रा पर शिक्षिका का 'गंभीर' आरोप


उत्तरकाशी : विकासखण्ड पुरोला के राजकीय बालिका इंटर कालेज की दसवीं की एक छात्रा की शरारत चर्चा का विषय बनी है। विद्यालय की एक शिक्षिका ने छात्रा पर अज्ञात युवक के नाम से आपत्तिजनक पत्र लिखकर छवि खराब करने का आरोप लगाया है। जिस पर छात्रा के खिलाफ शिक्षिका ने पूर्व में पुरोला थाने में तहरीर भी दी थी।गुरुवार को राबाइंका पुरोला में अभिभावक संघ और विद्यालय समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में शिक्षिका ने आरोप लगाया कि उन्होंने स्कूल में अध्ययनरत दसवीं की छात्रा की पढ़ाई से लेकर हर प्रकार से मदद की। छात्रा का अध्यापिका के घर आना-जाना भी रहा। लेकिन तीन माह पहले छात्रा ने स्वयं अज्ञात युवक के नाम से कई बार आपत्तिजनक पत्र लिखकर शिक्षिका को भेजा। विद्यालय प्रशासन ने छात्रा से पत्र देने वाले युवक के बारे में पूछताछ की, पर उसने कुछ नहीं बताया। इसी दौरान शिक्षिका ने पुरोला थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया। लेकिन मामला शांत हुआ ही था कि फिर से शिक्षिका ने छात्रा पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।पीटीए की बैठक में छात्रा और दूसरी बहन के अभद्र व्यवहार को लेकर कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।