Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 1:06 pm IST


जीआरपी मैस में जवानों को मिल रहा नीबू पानी व काढ़ा


हरिद्वार- कोरोना संक्रमण काल में जीआरपी के जवानों के संक्रमित होने के बाद उन्हें मेस में दिए जाने वाले डाइट चार्ट को बदल दिया गया है। अब जवानों को दिन में दो बार काढ़ा के साथ सब्जी और नींबू पानी भी मिल रहा है। जीआरपी के जवान रोजाना योगाभ्यास भी करेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर अब जीआरपी के जवानों की मेस में भोजन करने वाले पुलिसकर्मियों का डाइट चार्ट बदल दिया गया है। इसमें अब उन्हें दिन में दो बार काढ़ा, अंकुरित अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां दी जा रही है। इसके अलावा उन्हें इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए संतरा, मौसमी आदि फलों का प्रयोग करने को कहा गया है। ट्रेनों में एस्कॉर्ट करने वाले जीआरपी कर्मियों को अपने साथ गर्म पानी की बोतल रखनी होगी। वह अब ठंडा पानी नहीं पीएंगे ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। जीआरपी एएसपी मनोज कात्याल ने डाइट चार्ट में बदलाव के साथ ही कहा है कि सभी थाना प्रभारी अपने कार्यालय, वाहन, थाना परिसर, मेस और बैरकों को रोजाना सैनिटाइज करेंगे।