Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 3:17 pm IST

नेशनल

महंगाई की मार, टमाटर 100 के पार


टमाटर ने अपने साथ लोगों को भी लाल करना शुरू कर दिया है। मार्केट में सब्जी विक्रेताओं पर कोई निगरानी नहीं होने और रोजाना 70 फीसदी कम सप्लाई की वजह से टमाटर ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। पहले सप्लाई कम है और दूसरी कसर विक्रेता निकाल रहे हैं। कभी 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपये पहुंच गया है। जम्मू की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी नरवाल में टमाटर 55 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन रिटेल में दुकानदार इसके 100 रुपये प्रति किलो वसूल रहे हैं। कहीं-कहीं पर 80 रुपये किलो भी जरूर बिक रहा है। दुकानदार कहते हैं कि वह मंडी से ही 80 रुपये किलो लेकर आ रहे हैं। जम्मू की नरवाल मंडी में रोजाना 15 से 18 ट्रक टमाटर की मांग रहती है।