Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 7:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

भारत से दुश्मनी नहीं चाहता तालिबान, कहा- पड़ोसी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे जमीन का इस्तेमाल


तालिबान ने भारत को लेकर नरम रुख अपनाया है। दरअसल तालिबान ने साफ तौर पर कहा कि, भारत समेत किसी भी पड़ोसी देश के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देंगे।

अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी के खिलाफ अमेरिका को तमाम चेतावनियां देने के एक हफ्ते बाद अफगान तालिबान के मुखिया शेख हिबातुल्लाह अखुंदजादा ने एक धार्मिक सभा में कहा, तालिबान वाशिंगटन से अच्छे संबंध चाहता है। साथ ही कहा, तालिबान ने ये भी कहा क, अपने किसी भी पड़ोसी मुल्क के खिलाफ अफगान भूमि का इस्तेमाल नहीं होने देगा। 

जाहिर है इस लिस्ट में निश्चित तौर पर भारत भी शामिल है। और तालिबान अब दुनिया से अलग किए जाने के हालात बदलना चाहता है। बताते चलें कि, हाल ही में भारत के विदेश मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने दौरा कर अफगानिस्तान को मानवीय मदद पहुंचाने पर विमर्श किया था।