चंपावत ( टनकपुर ): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाएं त्वरित गति से धरातल पर उतरने लगी हैं। इस बार पहली नवरात्र को सीएम ने पत्नी के साथ मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन किए थे। टनकपुर पहुंचकर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की थीं। इनमें पूर्णागिरि में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की घोषणा भी शामिल थी। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि सरकार ने पूर्णागिरि धाम में मल्टी स्टोरी पार्किंग को मंजूरी देते हुए दो करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दिए है। इधर सोमवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ भैरव मंदिर के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए प्रस्तावित जगह का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि मल्टी स्टोरी पार्किंग में एक हजार वाहनों के पार्क करने की व्यवस्था होगी। कहा कि पूर्णागिरि मार्ग पर ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक शीघ्र सड़क का भी निर्माण होना है। जिससे पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के उप चुनाव जीतने के बाद पूरे जिले का कायाकल्प होगा।