Read in App


• Thu, 5 Dec 2024 4:55 pm IST


एसटीएच में मानसिक रोग विभाग छोड़कर चले गए दो और डॉक्टर


हल्द्वानी। एक तरफ मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों को लाने के लिए बार-बार इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर यहां आने वाले डाॅक्टर अच्छा पैकेज मिलने पर छोड़कर जा रहे हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के मानसिक रोग विभाग का भी यही हाल है। दो और डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है।एसआर (सीनियर रेजिडेंट) डॉ. सिद्धांत माथुर ने दो माह पहले ही यहां से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यहां मानसिक रोग विभाग में तीन डॉक्टर थे। इनमें से पति-पत्नी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आकाश और डाॅ. भाविका ने भी कुछ ही समय यहां काम किया। अब उन्होंने भी मानसिक रोग विभाग से इस्तीफा दे दिया है। विभाग में रोगियों की जांच अब केवल एक महिला एसआर के भरोसे है। मानसिक रोग विभाग में प्रतिदिन 70 से 80 मरीज इलाज को पहुंचते हैं। इससे पहले जून में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित चौधरी और एक अन्य डॉक्टर ने भी इस्तीफा दिया था। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मानसिक रोग विभाग में तैनात पति-पत्नी डॉ. आकाश और डॉ. भाविका का नागपुर एम्स में चयन हो गया है। बोले, इसी माह जल्द इंटरव्यू का आयोजन कर खाली पदों को भरा जाएगा।