देहरादून। कांग्रेस पार्टी में एक-एक सीटों के लिए घमासान मचा हुआ है। ऊपर से युवा कांग्रेस ने भी कम से कम 12 टिकट युवा चेहरों को देने की मांग उठाई है। जिससे आने वाले दिनों में कांग्रेस के भीतर टिकट के लिए लड़ाई और गहरा सकती है।
प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी होने के साथ-साथ चार विस चुनावों में दो बार सत्तासीन रही है। ऐसे में कांग्रेस के प्रत्येक नेता को लग रहा है कि इस बात जनता फिर से सत्ता परिवर्तन करेगी और सत्ता पर कांग्रेस काबिज होगी। इस लालसा में छोटा कार्यकर्त्ता भी बड़े सपने देख रहा है और अपने-अपने क्षेत्रों से टिकट की चाह रख रहा है। प्रदेश में फिलहाल युवा कांग्रेस पांच साल सक्रिय रही है।