दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को होने वाले मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में भारत सहित 6 टीमें हिस्सा लेंगी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के अलावा अन्य 3 तीन टीमों (श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान) ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। प्रतियोगिता में छठी टीम निर्धारित करने के लिए क्वालीफाइंग दौर 20 अगस्त से ओमान में शुरू होगा। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2022 के लिए टीम का ऐलान 13 अगस्त को करने वाला है। इससे पहले देश के बोर्ड ने निर्धारित समय सीमा के विस्तार के लिए कहा था। टीम का ऐलान करने की डेडलाइन 8 अगस्त को थी। इसके पीछे का कारण उनके कई प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना था। बीसीबी को स्क्वाड का ऐलान 11 अगस्त को करना था, लेकिन बोर्ड असफल रहा है।