उधमसिंह नगर-ठेकेदार की ओर से डामरीकरण में मानक के विपरीत निर्माण कार्य करने से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने प्रदर्शन कर सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया और उच्चाधिकारियों से निर्माण की निम्न गुणवत्ता की शिकायत की है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को मोटर मार्ग से जोड़ने की भारत सरकार की योजना को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ठेकेदारों की मिलीभगत से पलीता लगाने में लगे हैं। पीएमआरवाई के तहत नानकसागर पार ग्राम खस्सी बाग से ऐंचता विही तक करीब नौ किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण लोनिवि के ठेकेदार की ओर से कराया जा रहा है।