लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो प्रसारण कार्यक्रम 'मन की बात' में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सराहना की। उन्होंने वाराणसी में जी-20 क्विज, वाराणसी दुग्ध समूह और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली प्रदेश की बेटियों की तारीफ की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लाइव सुना और ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी में हुए जी-20 क्विज में 800 स्कूलों के सवा
लाख स्टूडेंट्स की भागीदारी ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने वाराणसी
दुग्ध समूह का जिक्र करते हुए कहा कि यह समूह हमारे दुग्ध उत्पादकों और पशु पालकों
की आय बढ़ाने के संयुक्त प्रबंधन पर कार्य कर रहा है। इससे पूर्वांचल में श्वेत
क्रांति का संकेत मिलता है। साथ ही कार्यक्रम में उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी
गेम्स में तीरंदाजी में पदक जीतने वाली उत्तर प्रदेश की प्रगति और 20 किमी. रेस वॉक
टीम का हिस्सा रही प्रियंका से भी बात की। पीएम ने दोनों खिलाड़ियों का अनुभव जाना
और उन्हें बधाई दी।
X पर पोस्ट करके की
तारीफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मन की बात कार्यक्रम में
उत्तर प्रदेश से संबंधित विषयों का उल्लेख करने पर पीएम मोदी का आभार जताया।
उन्होंने एक ट्वीट थ्रेड में कहा कि "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने
वाराणसी में आयोजित हुए जी-20 क्विज में 800 स्कूलों के 1.25 लाख विद्यार्थियों की भागीदारी से बने विश्व रिकॉर्ड की आज
मन की बात कार्यक्रम में सराहना की है। जी-20 कार्यक्रमों के प्रति नई पीढ़ी की यह रुचि और उनमें उसकी
सहभागिता देश के विकास का प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री जी का हार्दिक
अभिनंदन!"
वहीं, दूसरे ट्वीट में
सीएम योगी ने कहा कि "वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरवभूषित करते हुए वर्ल्ड
यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली प्रदेश की बेटियां प्रगति और प्रियंका देश
का गौरव हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
द्वारा मन की बात कार्यक्रम में इन बेटियों के उल्लेख से लाखों युवाओं को
प्रेरणा मिलेगी। हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!"
वाराणसी दुग्ध समूह की सराहना
पर जताया आभार
इसके बाद सीएम योगी ने वाराणसी दुग्ध समूह की सराहना पर
पीएम मोदी का आभार जताते हुए ट्वीट किया कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी
के मार्गदर्शन में, उत्तर प्रदेश में
डबल इंजन की सरकार ने डेयरी सेक्टर को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। मन की बात
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा 'वाराणसी मिल्क यूनियन' के माध्यम से वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्र के अन्नदाता
किसानों के जीवन में आई समृद्धि और उनकी आय में निरंतर हो रही वृद्धि का उल्लेख इसका
प्रमाण है।"
एक अन्य पोस्ट में सीएम योगी ने कहा कि "विकसित भारत
के विजन और मानव-कल्याण के दृष्टि-पथ मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने 'मेरी माटी, मेरा देश' के अंतर्गत
सितंबर में देश के गांव-गांव में, हर घर से मिट्टी जमा करने के अभियान और अक्टूबर में 'अमृत कलश यात्रा' में सम्मलित होने
का आह्वान किया है। 'आजादी के अमृत
काल' में देश को
एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव के साथ 140 करोड़ देश
वासियों को जोड़ने जा रही है।"