उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए राज्य को केंद्र से करीब 600 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इसमें से करीब 100 करोड़ रुपए कालाढूंगी विधानसभा के लिए हैं। नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बन्नाखेड़ा रोड के अच्छे दिन वाले हैं। सालों से बदहाल पड़ी सात किलोमीटर लंबी बैलपड़ाव-बन्नाखेड़ा रोड जल्द ही गड्ढा मुक्त होने वाली है। इसकी जानकारी कालाढूंगी विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने दी। कालाढूंगी विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।