हरिद्वार : महज तीस रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी में घायल राजमिस्त्री की मौत हो गई। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।शुक्रवार देर शाम बैरियर नंबर छह के पास ऑटो स्टैंड पर लेन देन को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि सुनील तोमर निवासी गांव घासीपुरा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने गांव जमालपुर खुर्द नबाब उर्फ भूरा के पेट में चाकू घोप दिया था। आनन फानन में युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया था। देर रात ही एम्स ऋषिकेश ले जाते हुए उसकी मौत हो गई।