Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:30 pm IST


बरसात थमने के बाद भी नहीं कम हो रही मुश्किलें


चमोली-मंगलवार पूर्वाह्न करीब दस बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग के पास उमा माहेश्वर आश्रम के पास मलबा आने से बंद हो गया। जिससे यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि आवश्यक काम से जाने वाले लोग कई किमी दूर सिवाई के रास्ते पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचे। जानकारी के मुताबिक नगर के उमा माहेश्वर आश्रम के पास करीब सुबह दस बजे हाईवे पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर आ गया। जिससे सड़क मलबे और पत्थरों से भर गई। भारी मात्रा में आए मलबे से हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हालांकि सूचना मिलते ही एनएच ने दोनो ओर से मशीने लगाकर सड़क खोलने का काम शुरू किया।