लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है। छह दिन से वह क्रिटिकल हालत में वेंटिलेटर पर हैं। बीते रविवार से ही अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव दिल्ली में हैं। वहीं, बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेदांता पहुंचकर अखिलेश से मुलाकात की। साथ ही डॉक्टर्स से मिलकर मुलायम यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
अस्पताल से बाहर आकर लालू यादव ने कहा कि नेताजी की तबीयत में सुधार हो रहा है। जब उनसे मुलायम सिंह के डिस्चार्ज होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह डॉक्टर्स पर निर्भर है। वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य पहले से गंभीर है। अभी कुछ कहना सही नहीं है।
बुधवार को जारी किया गया था हेल्थ बुलेटिन
इससे पूर्व बुधवार को ही मेदांता अस्पताल ने नेता जी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया। इसमें कहा गया कि उनकी हालत अभी भी क्रिटिकल है। उनको लाइफ सेविंग ड्रग्स दी जा रही है। डॉक्टर्स की टीम आइसीयू में उनका ट्रीटमेंट कर रही है। बता दें कि मंगलवार को ही मुलायम सिंह को सीसीयू से फिर इंसेंटिव केयर यूनिट (आइसीयू) में शिफ्ट किया गया था। उनका इलाज डॉ. यतिन मेहता के नेतृत्व में चल रहा है।