Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jan 2022 1:14 pm IST


झंड़े-बैनर हटाने गई टीम के साथ गहमा-गहमी


लोगों के घरों पर बिना अनुमति के झंडे और बैनर लगाने की शिकायत होने के बाद उन्हें उतारने के लिए गई चुनाव आयोग की टीम के साथ एक पार्टी के कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। चुनाव आयोग की टीम ने किसी तरह मामले को संभाला। हालांकि पुलिस के पास इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। नगर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 10 निर्मला छावनी क्षेत्र में कुछ मकानों पर मालिक की बिना अनुमति के झंडे व बैनर प्रत्याशियों ने लगा दिए थे। जिसको लेकर मकान मालिकों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी। शिकायत मिलने के बाद रविवार को चुनाव आयोग की टीम बैनर व झंडों को उतारने के लिए गए थे। इस दौरान टीम ने जब झंडे व बैनर उतारने शुरू किए तो एक पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने टीम पर आरोप लगाने शुरू कर दिए कि वह दूसरे पक्ष के झंडे व बैनर भी उतारें। इस दौरान टीम के सदस्यों ने उन्हें समझाया कि बिना अनुमति के मकानों पर लगाए गए झंडे व बैनरों को ही उतारा जा रहा है। जिस पर पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और चुनाव आयोग की टीम से झड़प हो गई। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।