विवादित भूमि मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई। कोर्ट ने आदेश का पालन नहीं करने पर उधम सिंह नगर डीएम रंजना राजगुरु, अतरिक्त उपजिला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, भूपेश अग्रवाल और रोहितास अग्रवाल को अवमानना का दोषी पाते हुए नोटिस जारी किया है, साथ ही चार हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा है।