असम के गुवाहाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां करीब एक बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। हालांकि, इस भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अधिकारियों का कहना है कि पृथ्वी के दस किलोमीटर गहराई से उठे इस भूकंप का केंद्र कामरूप जिला रहा। इस कारण भूकंप झटके गुवाहाटी व इसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। इससे पहले असम में 28 अप्रैल को 6.4 रिएक्टर का भूकंप आया था, जिसके कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था।