Read in App


• Thu, 4 Jul 2024 4:14 pm IST


14 करोड़ से तीन जिलों में होगा छात्रावास का निर्माण , बजट जारी


नैनीताल : समाज कल्याण विभाग की ओर से बालक और बालिकाओं के लिए तीन जिलों में छात्रावास बनाए जा रहे हैं। 14 करोड़ 15 लाख रुपये से नैनीताल, अल्मोड़ा और देहरादून जिले में छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार से तीन करोड़ का बजट जारी कर दिया है।समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब मेधावियों की उच्च शिक्षा के लिए बाबू जगजीवनराम योजना के तहत महाविद्यालयों और संस्थानों में छात्रावासों का निर्माण किया जाता हैं। इसके लिए विभाग की ओर से देहरादून के डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में 429.23 लाख की लागत से 50 बेड का बालक छात्रावास बनाया जाएगा।

अल्मोड़ा के सोमेश्वर स्थित हुकुम सिंह बोरा महाविद्यालय में 461.85 लाख रुपये की लागत से 50 बेड का बालिका छात्रावास और नैनीताल पाइंस स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 524.82 लाख के बजट से 100 बेड का बालक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। समाज कल्याण निदेशक आशीष भटगाई ने बताया कि तीनों जिले के समाज कल्याण अधिकारियों को स्वीकृत धनराशि से तत्काल छात्रावासों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं। समाज कल्याण विभाग निदेशक आशीष भटगांई की ओर से बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य के समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं का कार्य पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपादित करने के निर्देश दिए है।