Read in App


• Fri, 13 Sep 2024 3:23 pm IST


वनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार


ऊधम सिंह नगर : गदरपुर के पीपलपड़ाव रेंज में वनकर्मियों पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। मामले में अब भी फरार चल रहे आठ आरोपियों की धड़पकड़ में पुलिस जुटी हुई है।

बता दें, की बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि छह सितंबर को पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में लकड़ी काटने घुसे तस्करों की ओर से फायरिंग की गई। इसमें रेंजर सहित चार वनकर्मी घायल हो गए थे। घटना में संगत सिंह उर्फ संगी सहित पांच नामजद और अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित चार टीमें लगाई गई थीं। आठ सितंबर को पुलिस टीम ने एक अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार देर रात गदरपुर में ग्राम मसीत स्थित हरीपुरा तिराहे से नामजद अभियुक्त सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी निवासी ग्राम मड़ैया हट्टू केलाखेड़ा को टीम ने गिरफ्तार किया।उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में सर्वजीत ने बताया कि उसने अपने साथियों संगत, गुरमीत और जसविंदर के साथ वनकर्मियों पर फायरिंग की थी। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।