Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 10:46 am IST


हरिद्वारः भगवानपुर पुलिस ने स्मैक की तस्करी में महिला को किया गिरफ्तार, 50 लाख की स्मैक बरामद


एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीओ लक्सर पंकज गैरोला के निर्देशन में भगवानपुर पुलिस ने सिकंदरपुर भैंसवाल में एक घर पर छापा मारा वहां से बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद हुई पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका पति बाहर से स्मैक लाकर देखता है कहां से लाई जाती है.

यह इस बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सके पुलिस ने स्मैक बरामद करने के साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया उसके पति की तलाश की जा रही है जिले में इस साल इस मैच की तस्करी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में यह सबसे बड़ी सफलता है इस टास्क को अंजाम देने वालों में एसपी देहात परमेंद्र डोभाल सीओ मंगलौर पंकज गैरोला थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सतीश शाह तथा सहकर्मी बबलू खान गीतम ललित यादव बलदेव और गीता सहा तथा चालक लाल सिंह आदि शामिल रहे।