Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 2:29 pm IST


बद्रीनाथ में फिर बड़ी श्रद्धालुओं की संख्या


बीते कुछ दिनों से बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या कम नजर आ रही था, लेकिन बीते मंगलवार को एक बार फिर से बदरीनाथ में यात्रियों   की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कपाट खुलने से लेकर मंगलवार तक बदरीनाथ एवं केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या 11.50 लाख पहुंच गई हैं। डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि  8 मई से 7 जून शाम तक 585731 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके थे। जबकि कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 7 जून तक  47234 से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ के दर्शन किये।