Read in App


• Mon, 6 Nov 2023 3:24 pm IST


प्यास बुझाने के लिए पिकअप से ढो रहे पानी


पाटी (चंपावत)। मूलाकोट, चौड़ासौन ग्राम पंचायत में पिछले 11 दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित है। इस वजह से लोगों को दूरदराज से पानी ढोना पड़ रहा है। ग्रामीण कहीं हैंडपंप और नौले से तो, कहीं पिकअप जीप से पानी ढोने को मजबूर हैं।ग्रामीण रमेश राम, मोहन सिंह आदि का कहना है कि पेयजल लाइन में खामी की जानकारी देने पर भी लाइन ठीक नहीं हो सकी है। वहीं लाइन ठीक होने पर कई लोग इस पानी को सिंचाई के काम में भी ला रहे हैं, इससे दिक्कत बढ़ रही है। इस वक्त यहां छह में से एक हैंडपंप ही ठीक हाल में है। लाइन से पानी नहीं मिलने से लोगों की काफी निर्भरता इस पर है।उधर जल संस्थान के ईई विलाल युनूस का कहना है कि पेयजल लाइन की खामी को दूर करने के जल संस्थान को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।