सिडकुल थाना क्षेत्र में नाले का निर्माण कर रही संस्था की लापरवाही के चलते सड़क में गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया। ठेकेदार की लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने उसे नोटिस जारी किया है। साथ ही सड़क किनारे से मिट्टी हटवाई गई। वहीं भाजपाइयों ने भी नाला निर्माण को लेकर बीते हफ्ते हंगामा कर अधिकारियों से शिकायत की थी।
सिडकुल में राजा बिस्कुट फैक्टरी से होकर बहादराबाद को जोड़ने वाली सड़क के दोनों तरफ सिंचाई विभाग की ओर से करोड़ों की लगात से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नाले के निर्माण के लिए खोदाई कर मिट्टी किनारे पर डाली गई थी। साथ ही निकासी न होने से नाले का पानी भी सड़क पर भर रहा था। जिससे सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिनसे दुर्घटनाएं हो रही है।